श्री ब्राह्मण सभा पंजीकृत एकता नगर, भगवान परशुराम भवन होशियारपुर गत वर्षो की परंपरा को जारी रखते हुए प्रधान मधुसूदन कालिया की अध्यक्षता में अक्षय तृतीया के दिन भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव महोत्सव के शुभ अवसर पर संपूर्ण विश्व की मंगल कामना करते हुए मुख्य यजमान पंडित डॉ बी.के कपिला और श्रीमती राकेश कपिला सब परिवार अग्निहोत्र करते हुए हवन यज्ञ पंडित गुरुदेव प्रसाद जी द्वारा संपूर्ण करवाया गया!
पंडित अनुराग कालिया ने बताया कि भगवान विष्णु जी के छठें अवतार, ऋषि जमदग्नि जी और माता रेणुका जी के पुत्र भगवान श्री परशुराम जी का जयंती महोत्सव दिनांक 03 मई 2022 दिन मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाया गया !! पंडित गुरुदेव प्रसाद ने बताया कि श्री हनुमान जी की तरह भगवान परशुराम जी को भी चिरंजीव होने का आशीर्वाद प्राप्त है, अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण ही भगवान परशुराम जी की शक्ति भी अक्षय थी और भगवान परशुराम जी भगवान शिव और भगवान विष्णु के संयुक्त अवतार माने जाते हैं , इस दिन दान करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है और हम जो पूजा पाठ करते हैं उसका अक्षय फल प्राप्त होता है!!
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पंडित ब्रह्म शंकर जिंपा जी और विशेष अतिथि एआईजी नरेश डोगरा जी पहुंचे और आए हुए सभी लोगों को भगवान परशुराम जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई और उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई !! पं मनोज दत्ता ने सभी ब्राह्मण समाज के परिवारों से अनुरोध किया है कि 03 मई दिन मंगलवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव महोत्सव के उपलक्ष में अपने अपने घरों में देसी घी के 7 -7 दीपक जलाकर भगवान परशुराम जी को पुष्पांजलि अर्पित करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें और प्रधान मधुसूदन कालिया ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य समागम 8 मई 2022 दिन रविवार को अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता में श्री ब्राह्मण सभा पंजीकृत एकता नगर खानपुरी गेट होशियारपुर में बड़ी धूमधाम
मनाया जा रहा है, सभी से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर आएं और भगवान जी का आशीर्वाद प्राप्त करें !!
इस अवसर पर पं हरीश ऐरी , ओंकार नाथ शर्मा, कमलेश शर्मा, श्यामसुंदर मोदगिल,मनोज दत्ता ,कृष्ण गोपाल मोदगिल, बीके भारद्वाज, बिंदु सार शुक्ला, गौरव ऐरी , सुरेश चंद्र कपाटिया, जितेंद्र शर्मा ,पवन शर्मा, पंकज शर्मा ,अशोक शर्मा, सोनू जोशी, चैतन्य वतसेन, प्रदीप भारद्वाज, कृष्ण कुमार कपिला, मधुसूदन तिवारी,संजीव कालिया, संदीप डोगरा,राजन शर्मा,रविंद्र दत्ता कमलजीत शर्मा, अनिल शर्मा, संदीप शर्मा ,सुनील कालिया, कमांडेंट प्रदीप डोगरा सनम शर्मा, राममूर्ति शर्मा, आचार्य संजीव शर्मा,विवेक कौशल, दीपक कालिया, देवेंद्र शर्मा ,लोकेश शर्मा, मनदीप गौतम ,बिंदु शर्मा, मनीष शर्मा, गौतम कालिया, कुलदीप कालिया ,सुरेश गोरू, रविंद्र शर्मा, नरोत्तम शर्मा , नंदकिशोर शर्मा,विजय मोदगिल और लेडीस विंग की प्रधान सीमा शर्मा काउंसलर आशा दत्ता, मंजू कालिया, प्रवीण शर्मा, रितु कालिया , सुमन शर्मा, ममता रानी, प्रीति शर्मा, मीनू कालिया आदि अन्य ब्रह्म रतन सभा में सम्मिलित हुए!
Comments
Post a Comment