संयुक्त मोर्चे के पुरुषोत्तम राजहीर हलका आदमपुर से रिकार्ड वोटों से जीतेंगे: सतनाम
आदमपुर 17 फरवरी (एस डी पी न्यूज ): '
संयुक्त समाज मोर्चा को हलका आदमपुर में भारी समर्थन मिल रहा है जिसके चलते पुरूषोत्तम राज अहीर रिकार्ड वोटों से विजयी होंगे 'ये शब्द किसान नेता सतनाम सिंह ने कहे, उन्होंने कहा कि हलके के लोग बदलाव के रूप में पुरुषोत्तम राज हीर को अपना विधायक बनता हुआ देखना चाहते हैं क्योंकि अहीर सही अर्थों में किसानों के हकों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आज समस्त हलका आदमपुर अहीर को जिताने का मन बनाकर बैठ गया है। जब उम्मीदवार पुरुषोत्तम राजहीर से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि हलके से मिल रहे प्यार को देख उन्हें अपनी जीत निश्चित नजर आ रही है ।
Comments
Post a Comment