श्री ब्राह्मण सभा पंजीकृत होशियारपुर द्वारा मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर संपूर्ण विश्व की मंगल कामना करते हुए हवन करवाया गया
श्री ब्राह्मण सभा पंजीकृत, एकता नगर, भगवान परशुराम भवन, होशियारपुर गत वर्षो की परंपरा को जारी रखते हुए प्रधान मधुसूदन कालिया की अध्यक्षता मे मकर मास की सक्रांति के शुभ अवसर पर संपूर्ण विश्व की मंगल कामना करते हुए हवन यज्ञ मुख्य यजमान आदरणीय पंडित डा. श्री विनोद शर्मा जी और श्रीमती कांता कुमारी शर्मा सपरिवार सहित वालों ने अग्निहोत्र करते हुए हवन यज्ञ पंडित गुरुदेव प्रसाद जी द्वारा संपूर्ण करवाया गया । पंडित गुरुदेव प्रसाद ने बताया की इस दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे और इसलिए इस दिन इस दिन मकर सक्रांति का पर्व मनाया जाता है!पंडित ओंकार नाथ शर्मा ने बताया की मकर सक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान का भी विशेष महत्व है और सूर्य देव के मंत्रों का जाप करते करते हुए जल अर्पित करें और भगवान सूर्य की विशेष उपासना करें ! धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महा पुण्य काल में किया गया दान जैसे काले तिल, गुड़, खिचड़ी,कंबल आदि अक्षय फलदाई होता है और इस दौरान जाप का विशेष महत्व होता है !
इस अवसर पर कमलेश शर्मा,सुरेश तिवारी,ओंकार नाथ शर्मा, अनिल शर्मा, सुनील पराशर, संदीप शर्मा , राजीव शर्मा, रविंद्र दत्ता, जितेंद्र शर्मा , पवन शर्मा, सुनील कालिया,अश्विनी कालिया, राकेश शारदा, पार्षद ब्रह्म शंकर जिंपा, प्रदीप भारद्वाज, गौरव शर्मा ,अश्वनी शर्मा, योगेश शर्मा , सतीश कौशल, अशोक शर्मा, राजन शर्मा छोटा, सुनील शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, प्रताप शर्मा, महेंद्र शर्मा, सौरव शर्मा, विशाल शर्मा, मनदीप शर्मा, रोहित प्रभाकर, राजन पंडित, रोहित शर्मा,अश्विनी कालिया , संजीव ऐरी, सोनू जोशी, मुकुंद लाल शर्मा, पुनीत शर्मा,कृष्ण कुमार कपिला,चैतन्य वतसेन,वरुण शर्मा , राजीव शर्मा , मनोज दत्ता, रविंद्र दत्ता, नंदकिशोर शर्मा, रविंद्र शर्मा, ईश्वर शर्मा, गौतम कालिया, रजनीश पराशर, केवल कृष्ण कालिया, दविंदर शर्मा ,डॉक्टर अश्विनी शर्मा, सोनू जोशी, संजीव कालिया,मुकंद लाल शर्मा ,अनुराग कालिया और लेडीस विंग से पार्षद आशा दत्ता, मीनू कालिया, कांता कुमारी ,सुमन वतसेन,अमिता शर्मा, ममता शर्मा, निर्मल भारद्वाज, दिव्यम, दिव्यांशी,पूजा शर्मा , मंजू कालिया, रेनूका शर्मा आदि अन्य ब्राह्मण रतन सभा में सम्मिलित हुए।।
Comments
Post a Comment